दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत 1984 के सिख विरोधी दंगों में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में 21 जनवरी को फैसला सुना सकती है. यह मामला दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में 2 लोगों की कथित हत्या से जुड़ा है. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बुधवार को आदेश पारित करना था, लेकिन उन्होंने फैसला टाल दिया. न्यायाधीश ने कहा कि अगली तारीख 21 जनवरी तय की जाती है. फिलहाल तिहाड़ केंद्रीय जेल में बंद सज्जन कुमार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए. अदालत ने 1 नवंबर, 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित मामले में अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामला शुरू में पंजाबी बाग थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में एक विशेष जांच दल ने जांच का जिम्मा संभाला था.