नागपुर : बुधवार को तापमान में अचानक गिरावट आई. 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान 2 डिसे गिर गया. न्यूनतम तापमान समेत अधिकतम तापमान में भी कमी आने के चलते अब दिन में ठंड से ठिठुरन लग रही है. दोपहर के वक्त भी लोगों को घरों में जैकेट और स्वेटर का सहारा लेना पड़ रहा है.