मुंबई : चीन से फैले ह्यूमन मेटापेन्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एंट्री कर ली है. फई इलाके के हीरानंदानी में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला सामने आया है. एक 6 महीने की बच्ची संक्रमित पाई गई है. अब तक राज्य में 3 मरीज मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने के जरूरी निर्देश दिए, बच्ची 1 जनवरी से बीमार चल रही थी. खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेबल 84% तक गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने नए रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए वायरस की जानकारी दी है. बच्ची को आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया, क्योंकि इस वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है. अब वह ठीक है. इलाज के बाद उसकी स्थिति कंट्रोल में है.