अमरावती : चांदूर रेलवे शहर के साप्ताहिक बाजार में 100 रुपए का नकली नोट चला रहे एक युवक को अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में चांदुर रेलवे पुलिस ने सातारा से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 100 रुपए के 31 नोट जब्त किए. आरोपियों में नितिन चंद्रकांत जाधव (28) और सूरज मारोती धास (30, दोनों मसूर, कराड तालुका, सातारा) हैं. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस उपनिरीक्षक मोहम्मद तस्लीम शेख गफूर ने अंकुश गुलाबराव सोनकुंवर (24, संगुलवाड़ा, चांदूर रेलवे) को साप्ताहिक बाजार से रात करीब 8.30 बजे 100 रुपये के सात नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर एक अधिकारी और दो सिविल सेवकों की एक टीम गठित की गई और इस अपराध की जांच के लिए पुणे और सातारा भेजा गया. तकनीकी जानकारी के आधार पर नितिन जाधव और सूरज धस का पता लगाया गया और उनके घरों की 723397 तलाशी के दौरान, 100 रुपये के 31 नकली नोट बरामद किए गए. इन नोटों को जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों 100 को हिरासत में ले लिया गया. दोनों आरोपियों को अदालत ने 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी सुनाई है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार और पुलिस निरीक्षक अजय आकरे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सुयोग महापुरे, जमादार अतुल क्षीरसागर और कांस्टेबल प्रदीप पाटिल ने की.