दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. चुनाव तिथियों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिससे सरकारी कामकाज पर कई तरह की बंदिश लागू हो गई है. विगत कई वर्षों में यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव, छुट्टी के दिन शनिवार-रविवार की जगह कार्यदिवस बुधवार को किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग इसके सहारे मतदान बढ़ाना चाहता है. यह देखा गया है कि अगर शनिवार-रविवार को मतदान होता है तो उच्च मध्यम आय वर्ग और सरकारी कर्मचारी छुट्टी मनाने दिल्ली से बाहर चले जाते हैं. उत्तरी दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बुधवार को मतदान कराने से निश्चित तौर पर मतदान बढ़ेगा.