भंडारा : साकोली, लाखनी, लाखांदुर, भंडारा ग्रामीण तथा भंडारा शहर में महावितरण कंपनी के 8 अधिकारी एवं 22 टेक्निशियन ने अड्याल समेत सौंदड़ खापरी पुनर्वसन में बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाइयां मंगलवार, [ 7 जनवरी को की गई। इस 21 कार्रवाइयों में अनेक ग्राहकों को कार्रवाई करने वालों में अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता के मार्गदर्शन में जे. के. मते, सहायक अभियंता भंडारा, एम. के. अमरे सहायक अभियंता अड्याल, वी. एच. तरारे कनिष्ठ अभियंता भंडारा का समावेश रहा। जिसके दौरान 21 ग्राहकों के घर पर बिजली की चोरी करते हुए कार्रवाई की गई। : इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरी करनेवाले ग्राहकों को एक साल का अंदाजन बिल की भुगतान करना पड़ेगा, ऐसी संभावना व्यक्त की। साथ ही घर में लगाए गए मीटर बाहर लगाए जाए। ऐसी सूचनाएं संबंधित विभाग को दी। बार बार ऐसी कार्रवाइयां की जाएगी ऐसी जानकारी भी इस समय उड़न दस्ता दल ने दी.