तुमसर : मकर संक्रांति पर्व को लेकर पतंग प्रेमी खुशी से झूम रहे हैं. जगह-जगह पतंग व मांजे की दूकानें सज गई हैं और दिन-प्रतिदिन आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. महावितरण ने सभी पतंग प्रेमियों से अपील की है कि, पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें ताकि इस खुशी के उत्सव में खलल न पड़े. बचपन से लेकर बड़ों तक सभी को पतंग उड़ाने का शौक होता है और वे इस मोह से बच नहीं पाते, हालांकि शहरी क्षेत्रों में छोटी और उच्च वोल्टेज बिजली लाइनों का एक नेटवर्क होता है और अक्सर पतंग उड़ाते समय या कटी हुई पतंग बिजली के तारों या खंभों पर फंस जाती है. कुछ लोग लाठी व लोहे की छड़ से चिपकी पतंग को निकालने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार बिजली के तार को छूने की संभावना रहती है, इसलिए अटकी हुई पतंग को निकालने का उनका प्रयास उनकी जान ले सकता है. महावितरण ने अपील की है कि ऐसी अटकी पतंग को निकालने का प्रयास न करें. अक्सर एक उलझी हुई पतंग की पूंछ नीचे जमीन पर लटक रही होती है और पतंग को निकालने के लिए पूंछ को खींचने की कोशिश करने से एक गंभीर विद्युत दुर्घटना होने की अत्यधिक संभावना होती है.