मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरगांव में एक भूखंड को अपने कब्जे में ले लिया है. यह वह प्रॉपर्टी है, जिसमें दिवंगत ड्रग तस्कर और दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची के स्वामित्व वाली 95 साल पुरानी न्यू रोशन टॉकीज है. खास बात है कि इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टीज के धीरे-धीरे जब्त होने की सूचना मिली तो उसके सहयोगियों ने 2020 में इस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया था. अब एक दर्जन सीआरपीएफ कर्मियों के साथ, इंडी अधिकारियों ने गिरगांव के खेतवाड़ी में खाली भूखंड को अपने अंडर में ले लिया है. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि थिएटर की संपत्ति, जिसमें पुरानी फिल्म रीलें शामिल हैं, अन्य सामग्रियों के साथ निपटा दी गई. ईडी ने बताया कि यह संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली थी, इसके बावजूद इकबाल मिर्ची के रिश्तेदार इस जमीन को बेचने की कोशिश कर रहे थे.