मुंबई : महाराष्ट्र में बीड के सरपंच का हत्या का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. इस मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों ओर से मंत्रियों के इस्तीफे समेत कई मांगे उठ रही हैं. ज्ञात हो कि इसी मामले में समाजसेविका अंजली दमानिया ने बीड में अनगिनत दिए गए पिस्तौल के लाइसेंस का बड़ा मुद्दा उठाया था. यह आंकड़े वास्तविकता में काफी डरावने ही थे. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब पुलिस ने बीड जिला प्रशासन को कथित आपराधिक पृष्ठभूमि के 236 लोगों के बंदूक लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जिला कलेक्टर के पास बंदूक लाइसेंस रद्द करने का अधिकार है और इसलिए बीड पुलिस ने उन्हें प्रस्ताव भेजा है.