मुंबई : महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी गाड़ियों पर फास्टैग होना अनिवार्य होगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सभी वाहन मालिकों को 1 अप्रैल, 2025 से अपनी गाड़ी पर फास्टैग को लगाना होगा. केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अनुसार 1 दिसंबर, 2017 से नए चार पहिया वाहनों के पंजीकरण के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने सभी वाहनों पर फास्टैग होने को अनिवार्य कर दिया है.