कोच्चि : केरल पुलिस ने मलयालम अभिनेत्री हनी रोज के सोशल मीडिया पेज पर कथित अश्लील टिप्पणियों के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज की गई शिकायत के संबंध में उनका बयान दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री सेंट्रल पुलिस थाने पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए यौन उत्पीड़न की शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.