रविवार को सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम शुरू हुआ है। खबरों की मानें तो उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मरम्मत की जा रही है। इसी बालकनी सलमान खान ईद और जन्मदिन पर अपने फैंस के सामने आते हैं। अब इसे और सुरक्षित किया जा रहा है। सलमान खान को कई बार लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। पिछले साल 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी.