गोंदिया : तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्रामीण अंचल क्षेत्र में रमाई आवास योजना, सबरी आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोदी आवास योजना, यशवंतराव चव्हाण आवास योजना जैसी आदि योजनाओं के माध्यम से शासन द्वारा घरकुल का लाभ ग्रामीण अंचल क्षेत्र में दिया जा रहा है. लेकिन घरकुल का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थी को मिले जिससे कि उसमें अधिक से अधिक बढ़ोतरी कर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इन सभी योजनाओं के माध्यम से घरकुल का लाभ दिया जा सके व अधिक से अधिक लाभार्थी पात्र होकर उन्हें लाभ मिले, साथ ही गोंदिया तहसील के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय बांधकाम की लटकी निधि जल्द मंजूर कराए, इन मांगों को लेकर उमेशसिंह रामप्रसाद सिंह पंडेले, ललित तावाडे, मेश्राम, डेलेंद्र हरिनखेडे, सतीश जगने, महारवाडे आदि ने विधायक विनोद अग्रवाल व पंचायत समिति सभापति मुनेश रहांगडाले को ज्ञापन सौंपा.