सरगुजा : आदिवासी बहुल सरगुजा। जिले ने के के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो विधानसभा क्षेत्र के दौरे पहुंचे और वहां पहुंचकर आदिवासियों बच्चों के बाल काटने लगे. बच्चों के निकालते बाल हुए विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, टोप्पो नया वर्ष मनाने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा और मांझी समुदाय के बीच पहुंचे थे. आदिवासी बच्चों के बाल काटने के बाद जारी एक बयान में टोप्पो कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार बनने के बाद संकल्प लिया है कि कुछ सालों में दूरस्थ अंचल के आदिवासी समाज के विकास के लिए काम करेंगे.