मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को चाहने वालों के लिए राहत भरी खबर है. गंभीर हालत में 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भिवंडी के आकृति अस्पताल से बुधवार को डिस्चार्ज होने के बाद कांबली ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते ते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी. टीम इंडिया की ड्रेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वे भी नशे से दूर रहने का संकल्प लेकर निकल रहे हैं. कांबली ने दावा किया कि वे जल्द ही शिवाजी पार्क पहुंचकर प्रेक्टिस शुरू करेंगे. वैसे वे अभी भी ठीक से चल नहीं पा रहे थे, लेकिन अस्पताल की लॉबी में बल्ले के साथ खेलकर अपने उत्साह का परिचय दिया. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अस्पताल के संचालक शैलेंद्र सिंह ठाकुर और स्टाफ का आभार माना. उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.