दिल्ली : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का असर बरकरार है. नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 16 राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे के चलते 100 मीटर से ज्यादा दूर देखना मुश्किल हो रहा था. मध्य प्रदेश के भोपाल-उज्जैन समेत कई जिलों में भी विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई. हरियाणा में कोहरे के कारण 30 ट्रेनें प्रभावित हुई. इसमें 19 देनें 30 मिनट से 6 घंटे तक देरी से चलों. 11 टेनें रद्द करनी पड़ीं. यहां 13 जिलों कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के 3 शहरों में तापमान 5 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया. माउंट आबू में पारा 2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के लिए मशहूर गुलमर्ग में तापमान माइनस 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में तापमान माइनस 8.4 डिग्री रहा. हिमाचल प्रदेश में भी 6 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट है. 5-6 जनवरी को बारिश की संभावना बीते कुछ दिनों से ठंडी और शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से होकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बह रही थीं. इसकी वजह से राजधानी में ज्यादा सदर्दी पड़ रही थी. अब एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंच चुका है. अगले दो दिनों में मौसम की गतिविधियों का दायरा बढ़ेगा. 4 से 6 जनवरी के बीच एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संभावना है.