एर्नाकुलम : केरल की विधायक उमा थॉमस रविवार को कोच्चि स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गई थी. स्टेडियम में बीआईपी गैलरी से गिरकर घायल हुई त्रिक्काकय क्षेत्र की कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में भरतनाट्यम कार्यक्रम के आयोजकों और मंच तैयार करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आयोजकों पर जरूरी सुरक्षा उपायों के बिना कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया गया है. शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, डांस प्रोग्राम के आयोजकों ने गंभीर गलती की. सुरक्षा के लिए स्टेज पर जरूरी बैरिके नहीं लगाए गए थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्टेज की क्षमता से ज्यादा कुर्सियां रखना भी हादसे की मुख्य वजह है.