रियास: जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा के कपाट त्रिकूट पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रविवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहे. इस दौरान भाजपा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने हिरासत में लिए गए लोगों को 24 घंटे में रिहा नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल करने की धमकी दी. इस बीच, पांच लोगों की भूख हड़ताल जारी है. रविवार को प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि मांग नहीं मानने पर प्रशासन के खिलाफ सिलसिलेवार भूख हड़ताल की जाएगी. भाजपा विधायक ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मैं अपने लोगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठूंगा. प्रशासन को हिरासत में लिये गये लोगों को तुरंत रिहा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह रोपवे परियोजना 40,000 लोगों से रोजगार छीन लेगा, इसलिये उपराज्यपाल को इस मामले में तुंरत हस्तपेक्ष करना चाहिये और इस परियोजना पर रोक लगानी चाहिये.