श्याम चौक में वारदात
अमरावती : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम पर सहायता करने की बात कहकर अज्ञात आरोपी ने एटीएम बदलकर खाते से 78,000 रुपए निकालने की घटना हुई. सतीशकुमार करुनावरण (41, कन्नमलील, वडक्कधील, चेन्नीथाला साऊथ, अल्लापुझ्झा, केरल) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सतीशकुमार करुनावरण यह फूड कॉर्पोरेशन इंडिया में काम करते हैं. वह केरल के कन्नमलील वडक्कथील चेन्नीथाला साउथ के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह प्राजक्ता हाऊस, भिवापुरकरनगर, नया कॉटन मार्केट परिसर में किराए से रहते हैं. सुबह 9.20 बजे वह रुपए निकालने के लिए श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में आए. यहां पर मशीन में कार्ड डाला. लेकिन रुपए नहीं निकले. इसके बाद दूसरी मशीन में कार्ड डाला, लेकिन रुपए नहीं निकले. तब पीछे खड़े अज्ञात 30 से 35 वर्षीय युवक ने रुपए निकालकर देने की बात कहते हुए एटीएम लिया. उसने एटीएम मशीन में डाला. फिर सतीशकुमार ने पिन कोड डाला. लेकिन रुपए नहीं निकले. इसके बाद आरोपी एटीएम कार्ड वापिस देकर वहां से चला गया. लेकिन इसके कुछ देर बाद सतीशकुमार के मोबाइल पर रुपए निकालने का मैसेज आया. अज्ञात आरोपी ने जयस्तंभ चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से तीन बार में 60,000 तथा एक बार 18,000 रु. सहित कुल 78,000 रुपए निकाल लिये. सतीशकुमार करुनावरण की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.