पुणे : मंगलवार पेठ में मालधक्का के सामने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन स्थित अभ्यासिका के नियमों की वजह से प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों पर बढ़ते तनाव और दबाव के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं. महज एक साल में यहां छात्रों की संख्या सत्तर से घटकर पंद्रह हो गयी है. इसलिए इस जांच से राहत पाने के लिए छात्रों ने आखिरकार अपर आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की है. मनपा द्वारा निर्मित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन की लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका तैयार की गई है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले गरीब छात्रों को यहां मात्र दो सौ रुपये में पढ़ाई की सुविधा दी गयी है. लेकिन पिछले साल अधिकारी बदलने के बाद से लगातार नियमों के नाम पर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई को नुकसान हो रहा है. इस कारण कई छात्र अधिकारियों की ओर से लगातार व्यवधान के कारण पतार्द छोदना पसंत करते हैं