बीड/मुंबई : कैबिनेट मंत्री धंनजय मुंडे बीड के मस्सालोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं. शनिवार को उनके गढ़ में सर्वपक्षीय रैली में नेताओं ने कड़ा प्रहार करते हुए मंत्री पद से स्तीफा देने की मांग की। इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने भी मुंडे के खिलाफ जन विद्रोह का ऐलान कर दिया. इस मार्च में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग सिर पर काली पट्टी और हाथों में संतोष देशमुख का बैनर लेकर मार्च में शामिल हुए. संतोष देशमुख की हत्या के बाद से लगातार मुंडे से इस्तीफे की मांग की जा रही है. 9 दिसंबर को गांव के सरपंच संतोष देशमा का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि इस हत्याकांड को मंत्री मुंडे के करीबियों ने अंजाम दिया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि 2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का विरोध करने की वजह से देशमुख को मौत के घाट उतार दिया गया. बीड में आयोजित मार्च में राकां शरद पवार गुट ट के सांसद बजरंग सोनवणे, विधायक जितेन्द्र आव्हाड, पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे, बीजेपी विधायक सुरेश धस, संदीप क्षीरसागर, प्रकाश सोलंके, मनोज जररांग पाटिल, ज्योति मेटे व सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया समेत कई लोगों ने भाग लिया.