दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि दिल्लीवाले यमुना के मुद्दे पर वोट नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने वादा किया है। कि यमुना को अगले पांच साल में साफ कर दिया जाएगा. 2020 में भी किए इस वादे को पूरा नहीं कर पाने की बात स्वीकार कर चुके केजरीवाल ने कहा है कि अब काफी काम हो चुका है और जल्द ही यमुना को साफ कर लिया जाएगा.
जेल होने के कारण वादे अधूरे : अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यमुना साफ हो सकती है और यमुना साफ होकर रहेगी. यमुना वजीराबाद तक साफ होती है, पल्ला तक आती है उसके बाद उसमें दिल्ली का सारा सीवर गिरने लगता है. दिल्ली में 1780 अवैध कॉलोनियां हैं. उनमें कोई सीवर सिस्टम नहीं था. हमने लगभग सभी में सीवर लाइन डलवा दी है.