चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष बनी हैं. सुमन सैनी ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. हरियाणा सरकार के नियमानुसार यह पद मुख्यमंत्री की पत्नी के लिए आरक्षित रहता है. नायब सैनी से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अविवाहित थे, जिसके चलते यह पद पिछले दस साल से खाली था. इससे पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा रेडक्रॉस समिति की उपाध्यक्ष और बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष दोनों का पद संभाल चुकी हैं.
राजनीति में सक्रिय हैं सुमन सैनी : पति से हटकर सुमन सैनी स्वयं राजनीति में सक्रिय हैं. लोकसभा के साथ करनाल में हुए उपचुनाव के दौरान सुमन सैनी ने प्रचार का पूरा जिम्मा संभाला हुआ था. सुमन सैनी 2022 में जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी हैं. वह बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य और हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. हरियाणा बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हैं. डॉ. सुषमा गुप्ता इसकी मानद महासचिव हैं. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सदस्यों के पास मैजिस्ट्रेट जैसी पावर होती है.