पति-पत्नी हुए घायल
पांढरकवड़ा : स्पीड ब्रेकर पर से चार पहिया वाहन उछल गया और सीधे हनुमान मंदिर की दीवार से जा टकराया. हादसे में वाहन में सवार महिला गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आयी है. यह घटना शहर के रामदेव बाबा कालोनी के मोड मार्ग पर 27 दिसंबर को घटित हुई. शहर के चिंतामणी नगर निवासी रमेश देशेट्टीवार अपनी पत्नी के साथ अदिलाबाद से पांढरकवडा में वाहन क्रमांक एम एच 29 बीसी 7245 से आ रहे थे. रामदेव बाबा कालोनी के नजदीक स्पीड ब्रेकर नहीं दिखाई देने से वाहन उछल गया और अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर की दीवार से जा टकराया. हादसे में ने रमेश देशेट्टीवार (65) व उनकी पत्नी रेखा देशेट्टीवार (55) जखमी हुए. पत्नी के सिर पर ज्यादा चोट लगने से नागपुर रेफर किया गया है. हादसे में बाद नागरिकों ने रास्ते का काम अधूरा छोड़ने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग उठायी है.