सलमान खान के जन्मदिन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और इसका कारण सिर्फ भाईजान ही नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ भी थी. सलमान के 59वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला था, जो 11 बजकर 07 मिनट पर शेड्यूल किया गया था. लेकिन इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. हालांकि, यह सलमान के फैंस के लिए निराशाजनक खबर है, लेकिन उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. दरअसल, मेकर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह फैसला लिया है, और अब फिल्म का टीजर आज उसी समय यानी 11 बजकर 07 मिनट पर रिलीज करेंगे. इस पर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ ने एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘सिकंदर’ का टीजर अब 28 दिसंबर को आएगा. फिल्म ‘सिकंदर’ के पहले लुक को सलमान के जन्मदिन से एक दिन पहले सामने लाया गया था, जिसमें अभिनेता हाथ में भाला लिए हुए नजर आ रहे थे. वह इस तस्वीर में काफी जंच रहे थे.