मुंबई : बीजेपी विधायक व नेता पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा पशुपालन मंत्री का पदभार संभाल लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द होने के कारण मंत्री मुंडे ने बड़ी सादगी से मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में कार्यभार संभाला और कामकाज शुरू किया. इससे पहले उन्होंने मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया तथा दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की प्रतिमा का दर्शन किया. इस अवसर पर मंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.