हिंगनघाट : (श. से.), वंचित बहुजन महिला आघाडी, बौद्ध महासभा सावित्रीच्या लेकी चैरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेकर चौक में मनुस्मृति दिवस पर स्त्री मुक्ति परिषद का आयोजन किया गया, परिषद की अध्यक्षता मंगला कांबले ने की, महिला मुक्ति परिषद में मंगला कांचले, अरण भगत, अशोक रामटेके, अस्मिता भगत आदि बक्ताओं ने विचार व्यक्त किए, परिषद के पश्चात विविध प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें 25 निषेध दिसंबर मनुस्मृति दहन दिवस यह भारतीय महिला मुक्ती दिन के रुप में मनाया जाए, बाचासाहेच आंबेडकर के आरें में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की टिप्पणी का जताकर इस्तीफे की मांग, परभणी घटना का निषेध आदि का समावेश है.