अब हंसते-हंसते लगाओ इंजेक्शन
मुंबई : अब इंजेक्शन लगवाने से डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आईआईटी बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है. उन्होंने शॉकवेव बेस्ड नीडल-फ्री सिरिंज बनाई है, जिसमें सुई की जगह उच्च ऊर्जा दबाव तरंगों (शॉकवेव्स) का इस्तेमाल होता है. यह सिरिंज बिना किसी दर्द और चोट के दवा को शरीर में पहुंचा देती है. शॉक सिरिंज से दवाएं तेजी से और सुरक्षित तरीके से दी जा सकती हैं. यह तकनीक हेल्थकेयर सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.
