बीड : महाराष्ट्र के बीड में मसाजोग गांव के सरपंच हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस के दोषियों को पकड़ने और उनको सजा दिलाने की मांग विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी लगातार कर रही है. इस बीच अब एमवीए की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. शनिवार को बीड में एमवीए की सभी पार्टियों की तरफ से बड़ी रैली निकाली जाएगी. इस रैली में एमवीए के सभी बड़े नेताओं समेत कांग्रेस, शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता शामिल होने वाले हैं. यह रैली बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में निकाली जा रही है. विपक्ष का आरोप है कि संतोष देशमुख हत्याकांड में महायुति के नेता धनंजय मुंडे के लोग शामिल हैं. ऐसे में विपक्ष की मांग है कि धनंजय मुंडे के नेताओं के अलावा एनसीपी नेता के खिलाफ भी जांच हो.