ऑनलाइन दवा खरीदना पड़ा भारी
ठाणे : ऑनलाइन दवा खरीदना एक युवती को महंगा पड़ गया. इस युवती को डायबिटीज है और उसने 34 हजार 500 रुपए की दवा ऑनलाइन खरीदी थी, लेकिन उनसे यह कहकर 14 लाख 50 हजार 869 रुपए ऐंठ लिए गए कि यह दवा सीमा शुल्क, माल एवं सेवा कर और अन्य विभागों द्वारा पकड़ी गई है, इस संबंध में कापुरबावडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुई 32 वर्षीय युवती कापुर बावड़ी थाना क्षेत्र में रहती है. वह मधुमेह से पीड़ित हैं.
बताया जाता है कि करीब 2 महीने पहले वह एक वेबसाइट पर एक खास कंपनी की दवा ढूंढ रही थी, उसी समय उनके पास मैसेज आया कि उस कंपनी की दवा उपलब्ध है. लड़की ने तुरंत 34 हजार 500 रुपए चुकाकर यह दवा ऑनलाइन खरीद ली. दो दिन बाद उसे एक व्हाट्सएप संदेश मिला. संदेश में कहा गया कि दवा पुर्तगाली सीमा शुल्क विभाग के कब्जे में थी, वहां रजिस्ट्रेशन के लिए उसे 20 हजार 564 रुपए भेजने को कहा, इसके मुताबिक लड़की ने यह रकम ऑनलाइन भेज दी, इसके बाद उसने यह कहकर 14 लाख 50 हजार 879 रुपए ऐंठ लिए गए कि लाइसेंस, कर और सीमा शुल्क राशि, दवा बीमा, सड़क सुरक्षा और स्थानीय स्टांप शुल्क, खाद्य और औषधि प्रशासन, केंद्रीय और राज्य माल जैसे विभिन्न स्थानों पर दवा रोकी गई थी.