दिल्ली : विशेष प्रतिनिधि. भारतीय रेलवे दिल्ली से पांच ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने हिमालय से होकर गुजरेंगी. इस परियोजना को तीन दशक पहले मंजूर किया गया था. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ये हीटिंग सुविधाओं से लैस स्लीपर एसी ट्रेनें होंगी क्योंकि मार्ग का एक हिस्सा बर्फ से ढके क्षेत्र से होकर गुजरेगा. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए सेवाओं के लिए सुरक्षा जांच बढ़ाई जाएगी. पांच रेक का निर्माण पूरा हो चुका है और ट्रेनें परिचालन के लिए तैयार हैं. इन्हें नए साल 2025 के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है. ट्रेनों में 22-22 कोच होंगे. कोचों के पहिये और इंजन के सामने के शीशे को बर्फ जमा होने से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अतिरिक्त ऑन-बोर्ड हीटिंग शून्य से नीचे तापमान में बर्फ जमाव को डीफ्रॉस्ट करना सुनिश्चित करेगा. ट्रेन की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. दोनों तरफ प्लेटफॉर्म छोड़ने से पहले कोचों को सैनिटाइज किया जाएगा. श्रीनगर के लिए यात्रियों को हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की तरह ही एक विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. ट्रेनों में आरपीएफ के जवान अधिक होंगे. ट्रेनों को चलाने के निर्णय पर अभी सीआरएस की मंजूरी मिलना शेष है. 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का कटरा से रियासी खंड पर अभी भी काम चल रहा है और सीआरएस ने साइट का निरीक्षण नहीं किया है.