धाराशिव : राज्य के धाराशिव जिले में चार लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की कार पर सीमेंट ब्लॉक और अंडे से हमला करते हुए शीशा तोड़ दिया. हमलावरों ने गाड़ी के अंदर पेट्रोल से भरे कई कंडोम भी फेंके. पुलिस के मुताबिक “तुलजापुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुए हमले में सरपंच नामदेव निकम और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं. मेसाई जवालगा के सरपंच नामदेव निकम अपनी कार में बारुल से गांव की ओर जा रहे थे.
दो मोटरसाइकिल पर थे सवार : अधिकारी ने बताया, ‘सरपंच के गांव जाने के दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार लोग उनकी एसयूवी के करीब आए और निकम की गाड़ी के शीशे पर अंडे फेंके. लोगों ने सीमेंट ब्लॉक से हमला करते हुए एसयूवी की विंडशील्ड को तोड़ दिया. हमलावरों ने गाड़ी के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम भी फेंक दिया और उस पर ज्वलनशील फ्यूल छिड़क दिया.”