मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 में शिवसेना यूबीटी के निराशाजनक प्रदर्शन और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन : महाविकास आघाड़ी (मविआ) की शर्मनाक हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ (यूबीटी) में आगामी मनपा चुनाव में ‘एकला चलो’ अर्थात अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ने की मांग उठने लगी है इससे कांग्रेस सकते में आ गई है. कांग्रेस के नेता व विधायक विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना यूबीटी के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है. वडेट्टीवार ने कहा कि ठाकरे की भूमिका की जानकारी हमें मीडिया से मिल रही है. उनके निर्णय पर हमारी नजर है. उनकी पार्टी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. यदि वे अकेले लड़ने का निर्णय लेते हैं तो हमें भी अकेले ही लड़ने की तैयारी करनी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि हमें मविआ के रूप में ही चुनाव लड़ना चाहिए.