शिवसेना नेता संजय शिरसाट का पलटवार
मुंबई : शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राऊत की ओर से चुनाव आयोग पर दिए बयान को लेकर शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि उनकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं, वह एक पागल व्यक्ति हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. संजय राऊत को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, ऐसे बयानों से काफी बदनामी होती है. संजय शिरसाट ने कहा, मैं सरकार से मांग करूंगा कि उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. रोजाना वह मीडिया के सामने कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वह लोगों को बहकाना चाहते हैं, लेकिन लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं. लोगों को इससे तकलीफ ही होती है.” देवेंद्र फडणवीस पर संजय राऊत के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि अर्बन नक्सलवाद जो था वो अब वहां से निकल चुका है जो नक्सली थे वे खुद सरेंडर कर चुके हैं. शिवसेना नेता ने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस इलाके के बारे में वह कह रहे हैं क्या राऊत वहां होकर आए हैं. आज सभी लोग विकास चाहते हैं, कोई नक्सलवाद नहीं चाहता है.