बीड़/मुंबई : बीजेपी विधायक सुरेश धस ने मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या मामले में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को घेरने के बाद एक और बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बहुचर्चित महादेव एप घोटाले में अब बीड़ कनेक्शन का दावा किया है. शुक्रवार को बीड़ के नए पुलिस अधीक्षक नवनीत कॉवत से मुलाकात कर धस ने सबूत भी पेश किए हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले की विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है. विधायक धस ने दावा किया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के किनारे स्थित टेंभुर्णी गांव में एक व्यक्ति के खाते से 9 अरब रुपए का लेनदेन किया गया था. उन्होंने कहा कि आमतौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन की जांच ईडी द्वारा की जाती है. यहां 900 करोड़ रुपये का मामला है. इसलिए इस मामले की जांच ईडी से कराई जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि मैंने इस मामले में कथित के रूप से शामिल दो पुलिस अधिकारी नाम पुलिस अधीक्षक को बता दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम कर रहे थे उन्हें किनारे कर दिया गया.