‘कुंभ मेला 2025’ में दिखेगा बॉलीवुड, हॉलीवुड का अद्भुत संगम
मुंबई : प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ मेला 2025 का आयोजन किया गया है, लेकिन इस बार इसमें एक नया इतिहास जुड़ने जा रहा है. पहली बार कुंभ मेले में हॉलीवुड, बॉलीवुड और स्प्रिचुअलिटी का एक अद्भुत संगम होने जा रहा है. हॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर और ऑर्गनाइजर रैन मोर पिछले 30 साल से इंडिया में बहुत कुछ कर रहे हैं, हॉलीवुड निर्माता रैन मोर और एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने महाकुंभ में ‘लाइफआर्ट विलेज’ की घोषणा की है. इस लाइफ आर्ट विलेज की और ज्यादा जानकारी www.lifeart.in पर मिल सकती है. बुकिंग इस वेबसाइट के द्वारा कराई जा सकती है. उदित नारायण ने भी यहां अपनी गायकी से भक्ति और देशभक्ति का एहसास जगा दिया. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार मनाया जाता है. इस बार अगले साल 2025 में यह भव्य रूप से मनाया जाने वाला है. कितना खूबसूरत देश है हमारा भारतवर्ष, यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा, विरासत सब अद्भुत है. सरकार द्वारा फिल्म जगत, कलाकारों को काफी सहयोग मिल रहा है. कुंभ मेला के सेक्टर-10 में लाइफ आर्ट को 12 एकड़ की जगह मिली है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.