शाह-नड्डा से भी की मुलाकात
■ दिल्ली: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पहली दिल्ली यात्रा थी. उन्होंने यहां कहा कि यह उनकी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट थी. सूत्रों के मुताबिक अपनी इस मुलाकात के दौरान शिंदे ने महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल बंटवारे पर अपनी बात रखी. उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बताया कि उनके विधायक नाराज हैं.