ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति
नए वर्ष 2025 में अब बड़ा फैसला करेंगे शरद पवार
मुंबई : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राकां (शरद गुट) के राष्ट्रीय शरद पवार अब बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रहे है. शरद पवार की पार्टी ने 8 और 9 जनवरी को मुंबई में अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक नरीमन पाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित की गई है. अब पार्टी में बदलाव की बयार शुरू करने के संकेत मिल रहे है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी में अहम पदों पर किन नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. फिलहाल जयंत पाटिल राकां के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पहले राजनीतिक गलियारों में जयंत पाटिल के इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी.