वर्धा : महाराष्ट्र भाजपा की ओर से सदस्यता पंजीयन अभियान हाथ में लिया गया है. इसके तहत जिले में कुल 3 लाख सदस्य पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान की शुरुआत 1 जनवरी से होकर 15 जनवरी तक इस पर काम होगा. इस संदर्भ में गुरुवार को जिले की कार्यशाला लेकर प्राथमिक तैयारी शुरू की गई है. ऐसी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गफाट ने 26 दिसंबर को आयोजित पत्रकार परिषद में दी. इस प्रसंग पर विधायक राजेश बकाने, पूर्व विधायक दादाराव केचे, जिला उपाध्यक्ष गुंडू कावले, अर्चना वानखेडे तथा जिला महासचिव राहुल चोपडा की उपस्थिति थी. गफाट ने आगे कहा कि भाजपा में हर तीन वर्ष में संगठनात्मक चुनाव होता है. इसके लिए सदस्य पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 1342 बूथ है. हर बूथ पर ऑनलाइन पद्धति से 200 सदस्यों के पंजीयन का संकल्प है. इस अभियान में 5 जनवरी को सदस्य पंजीयन के लिए उचित नियोजन किया गया है. जिले के प्रत्येक गांव में मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पदाधिकारी पहुंच कर व्यापक तौर पर सदस्यता पंजीयन करेंगे. इस अभियान को संगठन पर्व यह नाम दिया गया है. इसके पश्चात 15 से 30 जनवरी दौरान सक्रिय सदस्यों का चयन किया जाएगा. प्रत्येकी 50 आम सदस्य करने वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य किया जाएगा. जबकि 30 जनवरी से पक्षांतर्गत चुनाव कार्यक्रम चलाया जाएगा.