चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऑस्ट्रेलिया के ‘निजी’ दौरे पर विपक्ष ने निशाना साधा है. मान का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है और हाल ही में कई पुलिस थानों में बम विस्फोट भी हुए हैं. मान मंगलवार शाम को अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर, अपने सुरक्षा प्रमुख एडीजीपी एके पांडे और अतिरिक्त प्रमुख सचिव वरजीत वालिया के साथ ऑस्ट्रेलिया गए. उनके जनवरी की शुरुआत में भारत लौटने की संभावना है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि मान ‘निजी’ दौरे पर हैं. राज्य के खेल विभाग के कुछ अधिकारी भी मान के साथ इस यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को मेलबर्न में एक प्रो कबड्डी लीग मैच देख सकते हैं.