ताजा खबरमहाराष्ट्र
2 साल में देंगे सस्ती बिजली
CM फडणवीस बोले- विकास के एजेंडे पर तेजी से बढ़ी सरकार
नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए आगामी 25 वर्षों का खाका तैयार कर लिया है, जिसके कारण आने वाले 2 वर्षों में बिजली दर में गिरावट आएगी, जिसका लाभ आवासीय क्षेत्र से लेकर उद्योग जगत को भी होगा. उन्होंने कहा कि लांग टर्म प्लानिंग के कारण राज्य की जनता को लाभ मिलने वाला है. बिजली दर में कमी का लाभ उद्योग जगत को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे पर हमारी सरकार तेजी से बढ़ रही है. चर्चा के दौरान चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे.