तहसीलदारों ने पकड़े रेत के तीन टिप्पर
भंडारा : मोहाडी तहसील के करडी और मोहाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में गोंदिया जिले से लाई जा रही रेत की ओवरलोड ट्रांसपोर्टेशन हो रही थी. इस पृष्ठभूमि में बुधवार 25 दिसंबर को तहसीलदार चांदेवार ने मोहाडी में 2 और करडी में 1, इस प्रकार कुल तीन ओवरलोड टिप्पर पकड़े और इन्हें मोहाडी और करडी पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया. गोंदिया जिले के पाटीलटोला, घाटकुरुडा, अर्जुनी घाटों से 3 ब्रास की रॉयल्टी लेकर टिप्परों में रॉयल्टी से ज्यादा रेत ढोई जा रही थी, यह पता चलते ही तहसील कार्यालय मोहाडी परिसर में बुधवार सुबह टिप्परों को रोका और जांच की गई. इसमें टिप्पर क्र. MH.40.ΑΚ.5535 और MH.40.CD.9995 में ओवरलोड रेत थे. दोनों टिप्पर पुलिस स्टेशन मोहाडी में जमा कर दिए गए, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करडी के सामने से टिप्पर क्र. MH.49.BZ.4744 भी जब्त कर करडी पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार चांदेवार, तलाठी विकास कदम, शिरसकर और उनके सहकर्मी शामिल थे.