ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति
भाजपा पर छापा मारे ED-CBI
दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को नकदी बांट रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के विंडसर प्लेस स्थित आवास पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 1,100-1,100 रुपये दिए गए हैं तथा उनकी मतदाता पहचान-पत्र की जानकारी भी दर्ज की गई है. आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस, सीबीआई, ईडी से मांग करती हूं कि उस बंगले पर छापेमारी करें जहां करोड़ों रुपए रखे हुए हैं. ‘आप’ इस संबंध में पुलिस और निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी तथा वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करेगी. वहीं, केजरीवाल ने भी आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को नकदी वितरित की जा रही है.