फ़िल्मी दुनिया
कपूर फैमिली क्रिसमस लंच में राहा ने लूटी महफिल
कपूर परिवार में क्रिसमस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन पूरा परिवार एक साथ लंच करता है. इस बार भी यह आयोजन रखा गया. इस साल क्रिसमस लंच दिवंगत एक्टर शशि कपूर के घर रखा. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर और रणधीर कपूर सहित पूरा कपूर परिवार वहां इकट्ठा हुआ. इस दौरान बेबी राहा सारी लाइमलाइट लूट ले गईं. बीते साल क्रिसमस के मौके पर ही रणबीर आलिया ने फैंस को अपनी बिटिया की पहली झलक दिखाई थी. इस साल भी उन्होंने फैंस का दिन बना दिया है. क्यूट राहा को क्रिसमस के मौके पैपराजी से मिलवाया गया. रणबीर बेटी को गोद में लेकर आए. राहा भी हंसती-मुस्कुराती हुई मीडिया को पोज देती दिखीं.