ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति
NDA की बैठक से NCP-लोजपा नदारद
दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बुधवार को एनडीए नेताओं की बैठक हुई. इसे भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच समन्वय के लिए आयोजित बैठक करार दिया गया. इसमें अन्य मुद्दों के साथ ही संविधान और संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहब आंबेडकर पर दिये गए बयान पर कांग्रेस व विपक्षी दलों के विरोध पर भी चर्चा की गई, कहा जा रहा है कि भाजपा ने सहयोगी दलों से आंबेडकर मुद्दे पर समर्थन मांगते हुए कहा कि उनके नेताओं को भी देश को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस ने कब-कब और किस तरह से आंबेडकर का अपमान किया जबकि केंद्रीय गृह मंत्री के संपूर्ण बयान के एक छोटे से हिस्से को वायरल कर भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है.