विस चुनाव में मुस्लिमों ने BJP को दिया वोट
मुंबई : सपा विधायक रईस शेख ने बताया कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम उपस्थिति वाले विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे इस दावे को खारिज करते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा के खिलाफ वोट करता है. आंकड़ों का हवाला देते हुए भिवंडी (पूर्व) के विधायक ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 38 में से 21 सीटें जीतीं. इन क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी 20 से 52 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि जीतने वाले ज्यादातर उम्मीदवार हिंदू थे. आरोप लगाते हुए भिवंडी विधायक ने कहा, अगर वोट जिहाद होता तो यह स्थिति नहीं होती महायुति के कुछ उम्मीदवार 1500 वोटों के अंतर से भी जीते, लेकिन वोट जिहाद का इस्तेमाल केवल मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए किया गया है. रईस शेख ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र में 52,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसमें हिंदुओं के 18,000 वोट भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के विभाजनकारी नारे (बटेंगे तो कटेंगे और एक है तो सेफ है) का मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.