आंबेडकर का सपना था ‘नदी जोड़ो’
खजुराहो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में जो बड़ी नदी परियोजनाएं बनीं, इनके पीछे डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का ही विजन था. आज जो केंद्रीय जल आयोग है इसके पीछे भी डॉ. अंबेडकर के ही प्रयास थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के प्रयासों और बांधों के लिए बाबा साहेब को क्रेडिट नहीं दिया. उन्होंने ने कहा एमपी में आज हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई है. आज अटलजी की जन्म जयंती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल से ही मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को भी ऑनलाइन राष्ट्र को समर्पित किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में स्मारक डाक टिकट और ₹100 का सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने कहा आज सात दशक बाद भी देश के अनेक राज्यों के बीच पानी को लेकर कुछ न कुछ विवाद है. जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, कांग्रेस का राज था, तब ये विवाद आसानी से सुलझ सकते थे, लेकिन कांग्रेस की नीयत खराब थी इसलिए उसने कभी भी ठोस प्रयास नहीं किए जब देश में अटल जी की सरकार बनी, तब उन्होंने पानी से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम शुरू किया था, लेकिन 2004 में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने अटल जी के सभी प्रयासों को ठंडे बस्ते में डाल दिया.