ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति

जब वाजपेयी ने दहेज में मांगा PAK

लखनऊ, एजेंसियां. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ में राजनाथ ने अटल का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी. लखनऊ उनके दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिर जवाबी और सहजता का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान वाजपेयी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा। कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें, तो अटल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें.’ सिंह ने कहा, ‘इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button