मुंबई : बीड़ जिले के मस्साजोए गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। बीड़ में किसी की भी दादागीरी नहीं चलेगी। हाल ही में अपहरण के बाद देशमुख की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसकी गूंज नागपुर में हुए विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी सुनाई दी थी। विपक्षी दल इसे लेकर कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर आक्रामक हैं। देशमुख की हत्या का शक मुंडे के करीबी पर है। गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश पुलिस को दिया है। हालांकि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं