पुणे : विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य में नई सरकार का गठन हो चुका है। लोगों को अब इंतजार महानगर पालिका चुनाव का है। पिछले तीन साल से राज्यभर के 20 महानगरपालिका बर्खास्त हैं, जिसकी वजह से इन शहरों का विकास कार्य थमा हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि मनपा के चुनाव कब होंगे? राज्य के संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटील ने संभावना जताई कि नए साल के मई में महानगरपालिका के चुनाव हो सकते हैं। पाटील ने कहा, जनवरी में मनपा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। इसके बाद वार्ड परिसीमन का काम होगा। मार्च और अप्रैल में परीक्षाएं होंगी। ऐसे में उम्मीद है आगामी मई में मनपा चुनाव हो सकते हैं। जनप्रतिनिधि न होने से विकास कार्य रुके पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में महाराष्ट्र विजन 2050 को लेकर अपनी बात पाटील ने रखी। पाटील ने कहा, पिछले 3 साल से मनपा बर्खास्त होने से लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पानी, बिजली, सड़क जैसे सभी स्थानीय काम बाधित हैं।